Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से अपने प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी चुनावी मैदान में उतरेगी। AIMIM ने पिछले चुनाव में 5 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बीच AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने विरोधियों पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा, “एकतरफा प्यार नहीं चलने वाला बिहार की जनता को समझना चाहिए कि हमारे खिलाफ जो आरोप लगाए गए थे वो झूठे थे। ये आरोप इसलिए लगाए गए क्योंकि वो नहीं चाहते कि गरीब और कमजोर लोगों का कोई नेता सामने आए विरोधी पार्टियां दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज दबाना चाहती हैं। वो चाहते हैं कि बिहार की जनता उनकी गुलाम बनी रहे, हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे और चुनाव अच्छे से लड़ेंगे।”