Buri Nazar Upay : अक्सर आपने लोगों को नजर उतारते देखा होगा या फिर बुरी नजर की बात कहते हुए सुना होगा। हमारे समाज में यह बहुत आम बात है कि किसी को बुरी नजर लग जाए। कहा जाता है बुरी नजर एक ऐसी ऊर्जा है जो किसी व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। जिससे उस व्यक्ति के सिर में दर्द, काम बिगड़ना, आंखो में पानी आना या अन्य कोई भी समस्या हो सकती है। मान्यता है कि यदि कोई किसी से ईर्ष्या, नफरत और घृणा करता है तो उनकी नकारात्मक ऊर्जा उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है और उसका कोई-न-कोई काम या तो बिगड़ जाता है या फिर इसके लक्षण उसके शरीर पर नजर आते हैं। साथ ही लोग आपके साथ ही अचानक कुछ ऐसी घटनाएं होने लगती हैं जिसस खोए-खोए रहते हैं। यदि नजर उतर जाए तो आपके सारे काम आसान होने लगते हैं आइए जानते हैं नजर उतारने के तरीकों के बारे में।
नमक
नमक से भी नजर उतारी जा सकती है। इसके लिए नमक का एक कटोरा घर के पूर्वी कोने में रख दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर आपके घर से दूर रहेगी और घर में सकारात्मकता आएगी।
शीशा
यदि ऐसा लगता है कि घर में बुरी नजर के कारण कुछ-न-कुछ गलत हो रहा है तो आप अपने घर के मुख्य द्वार पर शीशा रख दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा आपके घर के भीतर नहीं आ पाएगी।
फिटकरी
फिटकरी से भी नजर उतारी जा सकती है। इसके लिए आप सबसे पहले नजर लगने वाले व्यक्ति को सीधा लेटा दें और मुट्ठी में फिटकरी लेकर सिर से पांव तक 7 बार उतारें। इसके बाद इसे जला दें।
सेफ्टी
बुरी नजर से बचने के लिए सेफ्टी पिन का भी प्रयोग किया जाता है। इसके लिए आप अपने कपड़ों में सेफ्टी पिन लगा कर रखें। यह नकारात्मक ऊर्जा अवशोषित कर लेती है। इस पिन का रंग बदलने के बाद इसे फेंक दें।
नींबू
नींबू से भी नजर उतारी जाती है। नींबू घर में भी लगा सकते हैं और इसके अलावा कटे हुए नींबू को 7 बार घुमाकर नजर लगने वाले व्यक्ति के सिर के ऊपर से उतार कर फेंक दें।
घोड़े की नाल
घोड़े की नाल से भी बुरी नजर उतारी जाती है। घोड़े की नाल का अर्धचंद्राकार आकार उर्वरता और अच्छे भाग्य का प्रतिनिधित्व करता है। इसे मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए। इसे सुरक्षात्मक प्रतीक के रूप में माना जाता है।
लाल मिर्च
लाल मिर्च से भी नजर उतार सकते हैं। लाल मिर्च से नजर उतारने के लिए 7 सूखी लाल मिर्च लें और 7 बार सिर के ऊपर से घड़ी की सीधी दिशा घुमाएं।
डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट, लोक मान्यताओं और अन्य माध्यमों से ली गई है। जागरण टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।