Dandruff Remedies: सिर में डेंड्रफ होना आम बात है। चाहे गर्मी का मौसम हो, बरसात हो या फिर सर्दियां, बालों में रूसी की समस्या से बहुत परेशानी होती है। केवल इतना ही नहीं आपके गलत खानपान के कारण भी रूसी की समस्या हो सकती है। इस वीडियो में हम आपको रूसी होने के कारण और उसको ठीक करने के उपाए बताएंगे।
ऑयली स्कैल्प के कारण आपके बालों में रूसी होती है। सिर की स्किन पर जमा होने वाली गन्दगी की वजह से ये होता है। डैंड्रफ स्कैल्प के उन जगहों पर ज्यादा होती हैं, जहां की स्किन ऑयली होती है।
बदलते मौसम के कारण भी डैंड्रफ होना आम है। बदलते मौसम में अगर आप अपने बालों को समय- समय पर नहीं धोएंगे, तो ऑयली स्कैल्प की वजह से रूसी होगी।
सर्दियों के मौसम में रूसी से हैं परेशान तो नारियल का तेल काफी लाभदायक साबित हो सकता है। इसके लिए तेल में कपूर मिलाएं और मसाज करें। इससे डैंड्रफ जल्दी खत्म होगा।
रूसी की समस्या को दूर करने के लिए नींबू भी फ़ायदेमंद होता है। इसको लगाने के लिए आपको सरसों के तेल या फिर नारियल के तेल में एक नींबू के जूस को अच्छी तरह मिलाना होगा। फिर इस तेल से आप स्कैल्प में हल्के हाथों से मसाज करें। फिर इसे कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। और इसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करें आपको फायदा होगा।
एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। एलोवेरा में एंटीफंगल और एंटिबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। ये आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर करने में फ़ायदेमंद होगा।
Monsoon Hair Care: Tips To Keep Your Hair Frizz-Free And Scalp Healthy In Rain ...
Skincare Tips: Avocado Benefits For Your Skin and Hair, DIY Masks, and More ...
Winter Care: Effective Tips to Control Dandruff, Know Causes, Home Remedies, and More ...
Winter Care Tips: Natural Remedies to Reduce Skin Dryness During Cold Days ...