Ekadashi July 2024: एकादशी तिथि का बहुत महत्व होता है। यह भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। जुलाई महीने में देवशयनी एकादशी और कामिका एकादशी पड़ने वाली है। यह दोनों ही एकादशी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। देवशयनी एकादशी से चार माह के लिए सभी तरह के मांगलिक कार्य और शुभ कार्य पर रोक लग जाएगी। आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी और कामिका एकादशी की तिथि महत्व और मंत्र।
देवशयनी एकादशी का प्रारंभ 16 जुलाई को रात 8 बजकर 34 मिनट से 17 जुलाई को रात 9 बजकर 03 मिनट तक रहेगी। आषाढ़ शुक्ल पक्ष 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी। भगवान विष्णु चार माह तक क्षीर सागर में शयन करेंगे। इन चार माह को चातुर्मास भी कहा जाता है। इस एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और राजयोग का विशेष संयोग बन रहा है।
कामिका एकादशी 30 जुलाई को दोपहर बाद 4 बजकर 45 मिनट से 31 जुलाई को शाम 3 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। इसलिए कामिका एकादशी 31 जुलाई को मनाई जाएगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, कुमार और राजयोग रहेगा और चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृष में रहेगा।
देवशयनी और कामिका एकादशी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस एकादशी में व्रत भी रखा जाता है। देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु चार माह के लिए विश्राम करने के लिए क्षीर सागर में चले जाते हैं। वहीं कामिका एकादशी का व्रत करने से और विष्णु जी की पूजा करने से साधक को हर पाप से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।