Bihar Floods : राजधानी पटना में गंगा नदी उफान पर होने के कारण दियारा क्षेत्र के स्कूलों पर इसका सीधा असर पड़ा है। गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए, पटना जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बीते शनिवार (19 जुलाई, 2025) को जारी लिस्ट के अनुसार, दियारा क्षेत्र के कुल 78 स्कूल 21 जुलाई से बंद रहेंगे। ये सभी स्कूल पटना जिले के आठ प्रखंडों - अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर, फतुहा, मनेर, मोकामा और पटना सदर - के अंतर्गत आते हैं। यह कदम छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है क्योंकि बाढ़ का पानी इन क्षेत्रों में परेशानी खड़ी कर रहा है।