IND vs ENG, 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। केएल राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और शतक जड़का उन्होंने फिर एक बार फैंस का दिल जीत लिया। वह लॉर्ड्स मैदान पर एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। यह मौजूदा सीरीज में उनका दूसरा और टेस्ट करियर का 10वां शतक हैं। उनसे पहले सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज हैं, जो ऐसा कर पाया है।
लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की, जहां जायसवाल केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद, राहुल ने एक छोर संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले करुण नायर के साथ मिलकर 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेकिन, उनकी पारी का सबसे अहम मोड़ ऋषभ पंत के साथ आया। दोनों ने मिलकर 141 रनों की जबरदस्त साझेदारी की, जिसने भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत की स्थिति में ला खड़ा किया। हालांकि, पंत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 74 रन बनाकर रन आउट हो गए। राहुल की यह जुझारू पारी टीम के लिए बेहद अहम साबित हुई।
यह केएल राहुल का लॉर्ड्स मैदान पर दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 129 रन बनाए थे। लॉर्ड्स पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज की बात करें, तो यह रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम है, जिन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर कुल तीन शतक जड़े हैं। वह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज भी हैं। अब तक 10 भारतीय बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स पर टेस्ट शतक लगाए हैं। सबसे पहले यह उपलब्धि वीनू मांकड़ ने हासिल की थी। उनके बाद दिलीप वेंगसरकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और हाल ही में केएल राहुल ने यह कारनामा किया है।