Nurse Nimisha Priya Update : यमन में मौत की सजा का सामना कर रहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। 16 जुलाई 2025 को होने वाली उनकी फांसी फिलहाल टाल दी गई है। यह ऐसे समय में हुआ है जब उम्मीदें लगभग खत्म होती दिख रही थीं। भारतीय मुसलमानों, खासकर सूफी आलिम शेख हबीब उमर बिन हाफिज और भारत के प्रसिद्ध सुन्नी नेता कंथापुरम ए पी अबूबक्कर मुस्लियार के प्रयासों ने एक नई आशा जगाई है। उनकी कोशिशें रंग लाती दिख रही हैं, खासकर एक ऐसे मुस्लिम देश में जहां से निमिषा को बचाकर लाना बेहद मुश्किल माना जा रहा था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…