UP Panchayat Chunav 2021 : यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। शराब से लेकर मिष्ठान तक के इंतजाम किए जा रहे है। शनिवार को उन्नाव के एक गांव में पुलिस ने उम्मीदवार के घर से दो क्विंटल जेलेबी और 1050 समोसे पकड़े हैं। इन्हें गांव के लोगों के बीच बांटने की तैयारी चल रही थी। पुलिस को इस बारे में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सारा 'खेल' बिगाड़ दिया।
पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी के पति समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इन लोगों पर कोविड 19 उल्लंघन व आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के पिछवाड़ा गांव के रहने वाले राजू मौर्या की पत्नी इस बार ग्राम प्रधान पद की दावेदार हैं। वोटर को लुभाने में राजू ने पूरी ताकत झोंक दी। इस कड़ी में उन्होंने मतदाताओं को बांटने के लिए एक दुकानदार को दो क्विंटल जलेबी और समोसे बनाने का ऑर्डर दिया था। इसकी गोपनीय सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जलेबी व समोसे जब्त किए हैं। मिष्ठान बनाने का समान, गैस, भट्टी, मैदा, घी,सिलेंडर भी जब्त किया गया है।
आपको बता दें कि यूपी में ग्राम पंचायत चुनाव में चार चरणों में मतदान होना है। 15 अप्रैल से मतदान शुरू होने वाला है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 26 मार्च को ही मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी थी। इसी के साथ अब यूपी में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। उत्तर प्रदेश में चार चरण में मतदान होने वाला है। मतदान की तारीख है- 15, 19, 26 और 29 अप्रैल है। फिर 2 मई को मतों की गणना होगी। 2 मई के बाद से गांव की पंचायत का काम शुरू हो जाएगा। बता दें गांव की पंचायत का काम 25 दिसंबर से ही बंद पड़ा है। सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा।