Waqf Amendment Bill: संसद में वक्फ बोर्ड विधेयक पेश होने के बाद कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने इस विधेयक के विरोध में मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस विधेयक को मुसलमानों की भलाई का नहीं बल्कि उनके वजूद और विरासत को मिटाने का बिल बताया। उन्होंने कहा, ‘‘इस बिल के टाइमिंग की प्रशंसा करना चाहती हूं कि अभी ईद की रौनक बुझी भी नहीं थी कि हमारी जड़ों पर नया फरमान लाया गया। पहले उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई, और फिर सौगात में ये बिल लाया गया।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ईद के मौके पर एक विधवा महिला अपनी लड़की के साथ मेरे पास आई, उसने बताया कि वह वक्फ की प्रॉपर्टी में रहती है, वो इस बिल को लेकर फिक्रमंद है कि कहीं उसकी संपत्ति न छीन ली जाए। वह अकेली नहीं है, ऐसे लाखों गरीब लोग हैं, जो वक्फ की संपत्ति से अपना रोजगार चला रहे हैं।’’ इस बिल के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीेडियो…