Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। आज, 30 जुलाई को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट है, सिर्फ तीन जिलों को छोड़कर। कोटा, बूंदी, बारां, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में तो भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर को छोड़कर शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट है। बारिश की आशंका के चलते राज्य के 18 जिलों में आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की वजह से कई जगहों पर हादसे हो रहे हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….