पैसा पॉलिसी और बाजार एक ऐसा शो है, जो अर्थव्यवस्था के सभी पहलुओं को डिकोड करता है, साथ ही नीतियों को सरल बनाता है और आपको आकर्षक और इनफॉर्मेटिव तरीके से बाजार से जोड़े रखता है। इस एपिसोड में Share India के VP & Head of Research, Dr. Ravi Singh और Market Expert, P. K. Agrawal मौजूद हैं। उन्होंने Jagran Business के Research Head Vivek Mittal को बताया कि बदलते समय में Investor कहां और कौन से Investment स्कीम में अपने पैसे निवेश करें। हाई डिविडेंड यील्ड स्टॉक आपके पोर्टफोलियो को कैसे नुकसान से बचा सकते हैं? क्रूड की महंगाई से स्टॉक मार्केट में, इकोनॉमी पर और रुपये पर कैसे होगा असर?
इस एपिसोड में बताया गया कि स्टॉक मार्केट के लिए बजट सीजन काफी महत्वपूर्ण होता हैं। रेलवे के शेयर हर सीजन के हिसाब से बदलते हैं। वहीं, सर्दियों के मौसम में सीमेंट सेक्टर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में निवेश के लिए सही समय का इंतजार और धैर्य रखना जरूरी होता है। दिसंबर महीने को मार्केट के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं। इस महीने में इन्वेस्टर ETF की खरीदारी शुरू कर सकते हैं।
नए निवेशकों को बाजार की ज्ञान काफी कम होता हैं।आगे उन्होंने कहा कि डिविडेंड यील्ड शेयरों को अपने पोर्टफोलियो शामिल कर सकते हैं। आज के दौर में भी लोगों के लिए पहली पसंद FD में निवेश ही है। लेकिन डिविडेंड वाले शेयरों में FD के मुकाबले 1-1.5% ज्यादा रिटर्न देता हैं। साथ ही, नए साल में काफी लोग अपने पोर्टफोलियो रिव्यू करते हैं।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3xNgbrs
DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://bit.ly/3b1BKeX