Owaisi on Bihar Election 2025 : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अगर 15-20 प्रतिशत लोग भी सूची से छूट गए तो वो भी अपनी नागरिकता खो देंगे। हम विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन समय दिया जाना चाहिए। अगर किसी का नाम काटा जाएगा तो वह शख्स न सिर्फ अपना वोट देने से चूक जाएगा, बल्कि ये उसकी रोजी-रोटी का भी मुद्दा है। हमारा सिर्फ एक ही मुद्दा है कि इतने कम वक्त में चुनाव आयोग इस तरह की कवायद को कैसे अंजाम दे सकता है? लोगों को इस समस्या को समझना पड़ेगा। इन्हीं मुद्दों को हमने चुनाव आयोग सामने रखा है। चुनाव आयोग ये पूरी प्रक्रिया एक महीने में करना चाहता है, ये कैसे संभव है? आप ये एक महीने में कैसे कर सकते हैं? इसका क्या औचित्य है?आप जल्दबाजी करके इसे पूर्ववत नहीं कर सकते और कल, अगर चुनाव होते हैं और मुझे यकीन है कि बहुत से नाम छूट जाएंगे, तो इसका दोष कौन लेगा? ऐसा करना (इतने कम समय में) असंभव है और मेरी आशंका है कि हजारों नहीं, बल्कि लाखों, शायद करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हो जाएंगे और वे मताधिकार से वंचित हो जाएंगे।"
Bihar Voter List Revision पर भड़के Asaduddin Owaisi, बोले बैकडोर से चुनाव आयोग ...
Bihar Assembly Election 2025: Asaduddin Owaisi का INDIA गठबंधन को दो टूक जवाब ...
Bihar Election 2025: Asaduddin Owaisi ने RJD सुप्रीमो Lalu Yadav को लिखी चिट्ठी ...
Asaduddin Owaisi चुनाव आयोग और आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार पर साधा ...