Gujarat Viral Video: देशभर में इस समय बेरोजगारी चरम पर है। सरकारें बदलती हैं लेकिन बेरोजगारी की समस्यां ने कबी भी युवाओं का पीछा नहीं छोड़ा। इसकी ही वजह से हम अक्सर देखते हैं कि एक छोटे पद पर निकली भर्ती के लिए भी ग्रेजुएट से लेकर मास्टर ग्रेजुएट कर चुके लोग भी आवेदन करते हैं। बेरोजगारी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो गुजरात का है। इसके साथ ही वीडियो में दिख रही लोगों की भीड़ बेरोजगारों की है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि जगह कम पड़ रही है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के गुजरात मॉडल पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो गुजरात के भरूच में एक होटल का बताया जा रहा है। नौकरी पाने के लिए पहुंची युवाओं की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि होटल के बाहर की रैलिंग उनका वजन संभाल नहीं पाई। रेलिंग टूटने की वजह से की लोग नीचे भी गिर गए लेकिन ऊंचाई कम होने की वजह से किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस को बीजेपी पर निशाना साधने के लिए मुद्दा मिल गया।
नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल
गुजरात के भरूच में एक होटल की नौकरी के लिए बेरोजगारों की भारी भीड़ जुट गई.
हालात ऐसे बने कि होटल की रेलिंग टूट गई और गुजरात मॉडल की पोल खुल गई.
नरेंद्र मोदी इसी बेरोजगारी के मॉडल को पूरे देश पर थोप रहे हैं. pic.twitter.com/1GPXkqeMsk
इस घटना का वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हउए लिखा गया है कि “नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल, गुजरात के भरूच में एक होटल की नौकरी के लिए बेरोजगारों की भारी भीड़ जुट गई। हालात ऐसे बने कि होटल की रेलिंग टूट गई और गुजरात मॉडल की पोल खुल गई। नरेंद्र मोदी इसी बेरोजगारी के मॉडल को पूरे देश पर थोप रहे हैं।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके थे।
Home Remedies: Easy & Effective Ways to Cure Cold-Cough Naturally ...
Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में सांप की एंट्री! लेडीज कोच ...
From Mahakumbh To Mumbai: Viral Sensation Mona Lisa Travels In An XUV Worth Rs. 1 ...
Ahmedabad Air India Plane Crash: जांच एजेंसियों का बारिश में सबूतों को सुरक्षित ...