Viral Video: भारत में इस समय लोग भीषण गर्मी का कहर झेल रहे हैं। देश के कई राज्यों में पारा 45 डिग्री को भी पार कर चुका है। ऐसे में घरों से बाहर निकलने में लोगों को आफत सूझ रही है। इसी बीच गर्मी से बचने के लिए हैदराबाद के एक ऑटो वाले ने इसका जबरदस्त तोड़ ढूंढ निकाला है। ऑटो वाले ने गर्मी को मात देने के लिए जो तरीका खोज निकाला है उसे देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर ऑटो वाले का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और लोग उसकी तरकीब से खुश हो रहे हैं। चलिए बताते हैं कि ऑटो वाले ने गर्मी से बचने का ऐसा क्या जुगाड़ खोजा है कि लोग उसके दीवाने हो रहे हैं।
A/C Auto @ #Hyderabad
— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) May 16, 2024
📸: wanderhydglobal pic.twitter.com/eQnt0Ldegt
सोशल मीडिया पर हैदराबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने गर्मी से बचने के लिए अपने ऑटो में एक छोटा कूलर ही फिट कर लिया है। उसकी इस तरकीब से ऑटो में बैठने वाले किसी भी शख्स को गर्मी नहीं लगेगी। ऑटो में पीछे की तरफ फिट छोटे कूलर ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उसकी इस तरकीब को देख रहा है हैरान रह जा रहा है और उसकी सराहना भी कर रहा है। इस ऑटो वाले ने एक बार फिर से साबित कर दिया है भारत में हर चीज का जुगाड़ ढूंढा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को एक्स पर @HiHyderabad नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके थे। इसके साथ ही लोग ऑटो वाले की इस शानदार तरकीब को देखकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “डोन्ट अंडरएस्टीमेट द पावर ऑफ ऑटो वाला” तो वहीं दूसरे यूजर ने इसे ‘सुपरइंवेंशन’ बता दिया। अब ऑटो वाले की इस तरकीब का कितना फायदा हो रहा होगा ये कहा नहीं जा सकता मगर ऑटो वाले भईया ने दिमाग कमाल का लगाया है।
Home Remedies: Easy & Effective Ways to Cure Cold-Cough Naturally ...
Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में सांप की एंट्री! लेडीज कोच ...
From Mahakumbh To Mumbai: Viral Sensation Mona Lisa Travels In An XUV Worth Rs. 1 ...
Ahmedabad Air India Plane Crash: जांच एजेंसियों का बारिश में सबूतों को सुरक्षित ...