Get Rid of Pimples Marks: पिंपल ऐसी समस्या है जिससे न सिर्फ आपकी स्किन बल्कि साथ-साथ लुक भी बिगड़ जाता है। कई लोग तो पिंपल (Pimple) होने की वजह से घर से बाहर भी नहीं निकलते, यह समस्या ज्यादातर नई कम उम्र के लोगों को होती है जिनमें 20 साल से 40 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं. पिंपल होने के कई कारण हो सकते हैं. यह कब्ज, तनाव, स्किन बैक्टीरिया, पीसीओडी या फिर दवाओं का साइड इफेक्ट के कारण भी हो सकते हैं. पिंपल्स को हटाने के लिए लोग खई तरह के प्रोड्क्टस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल करके कुछ ही दिनों में आप साफ और बेदाग त्वचा पा सकते हैं. बेकिंग सोडा- एक टीस्पून बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे पिंपल पर लगाएं और करीब पांच मिनट बाद हल्के गर्म पानी से फेस धो लें। इसके बाद फेस पर टोनर लगाएं। ध्यान रहे कि अगर आपको बेकिंग सोडा लगाने के बाद परेशानी महसूस होती है तो तुरंत चेहरा धोएं। ऐपल साइडर विनिगर- ऐपल साइडर विनिगर के साथ पानी को अनुपात में मिक्स करें। कॉटन से इसे पिंपल प्रभावित एरिया पर लगाएं। करीब दस मिनट बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें।
Weight Loss Tips: Effective Yoga Poses to Burn Extra Fat and Improve Metabolism ...
Yoga For Immunity: Best Yoga Poses to Boost Your Immunity and Stay Strong Naturally ...
Hypertension: Easy & Effective Yoga Poses to Manage Blood Pressure Naturally ...
Health & Ayurveda: Benefits of Including Fennel in Your Diet for Improving Digestion and Heart ...