IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मैच के आखिरी दिन, रवींद्र जडेजा ने 61 रनों की अपनी शानदार पारी से सभी का दिल जीत लिया। वह इंग्लिश फील्डरों के सामने 'अभिमन्यु' की तरह डटे रहे और भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों को आखिरी दम तक जिंदा रखा। हालांकि भारत यह मैच हार गया, जडेजा ने अपनी इस जुझारू पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए जानते हैं कि जड़ेजा ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए।
इंग्लैंड के खिलाफी मौजूदा सीरीज में रवींद्र जडेजा का बल्ला जमकर चल रहा है। उन्होंने लगातार चार पारियों में 50+ स्कोर बनाकर तीसरा भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है। उनसे पहले, इंग्लिश सरजमीं पर लगातार पांच पारियों में 50+ स्कोर सौरव गांगुली ने बनाए थे, वहीं ऋषभ पंत ने भी लगातार चार पारियों में यह कारनामा किया है। इसके अलावा, जडेजा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 93 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की है। उनसे पहले वीनू मांकड़ ने 1932 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पचासा जड़ा था, और अब जडेजा ने भी इसी उपलब्धि को दोहराया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ चार ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 7000 रन और 600 विकेट का आंकड़ा छुआ है। इस खास क्लब में भारत के रवींद्र जडेजा के साथ कपिल देव, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक, और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम शामिल है। जडेजा का अगला बड़ा लक्ष्य अब 8000 इंटरनेशनल रन पूरे करना है। मौजूदा समय में, इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन और 600 विकेट का यह दुर्लभ रिकॉर्ड केवल शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है। जिस शानदार फॉर्म में जडेजा फिलहाल बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे उम्मीद है कि वह जल्द ही इस विशिष्ट क्लब में भी अपनी जगह बना लेंगे। आने वाले दो मैचों में उनके बल्ले से एक और बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।