IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीन टेस्ट अब तक खेले जा चुके हैं और इंग्लैंड की टीम ने 2-1 से बढ़ बना रखी है। लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच खेला गया। इंग्लैंड ने मैच के आखिरी दिन भारत को 22 रनों से हरा दिया। पांचवें दिन मुकाबले को देखने के लिए काफी भीड़ आई थी। इस दौरान भारतीय स्टार खिलाड़ी जितेश शर्मा भी मैच देखने आए थे, लेकिन उन्हें लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के अंदर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जितेश को सुरक्षा अधिकारियों द्वारा न पहचाने जाने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। सुरक्षा अधिकारियों को काफी समझाने के बाद भी जितेश को स्टेडियम के अंदर नहीं जाने दिया गया, जबतक कि वहां पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नहीं आ गए।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) July 16, 2025
दरअसल, जितेश शर्मा सुरक्षा अधिकारियों को कुछ समझाने में लगे थे। तभी दिनेश कार्तिक गेट पर फोन पर बात करते हुए बाहर आए। फैंस से घिरे जितेश ने कार्तिक को देखते ही मदद के लिए आवाज लगाई, पर अफसोस, कार्तिक अपनी बातचीत में इतने बिजी थे कि उन्हें देख ही नहीं पाए। आखिरकार, जितेश को कार्तिक को कॉल करना पड़ा। तब जाकर कार्तिक ने उन्हें देखा और स्टेडियम के अंदर जाने में उनकी मदद की। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए जितेश एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर उभरे, जिन्होंने टीम को उनका पहला आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर आखिरकार अपनी आईपीएल ट्रॉफी का लंबा इंतजार खत्म किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो जितेश ने 2023 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था और अब तक सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक भारत के लिए वनडे या टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। वर्तमान में, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।